Ticker

6/recent/ticker-posts

10 Tips for Strong Relationship in Hindi

आज के समय में पति पत्नी के रिश्ते में बहुत ज्यादा दूरियां आ रही हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि हम रोजमर्रा की जिंदगी में इतने ज्यादा व्यस्त हो गए हैं कि हमें एक दूसरे से बात करने का भी समय नहीं मिलता, जिसकी वजह से पति और पत्नी एक दूसरे से अलग हो जाते हैं।



रिश्ता चाहे पति पत्नी में हो माता-पिता में हो और भाई बहन में हो, अगर हम किसी भी रिश्ते में एक दूसरे से प्यार नहीं करते हैं और प्यार से बात नहीं करते हैं तो कुछ समय के बाद वह रिश्ता टूट जाता है।



आज मैं आपको 10 टिप्स बताऊंगी जिससे आप अपने Relationship को Strong कर सकते हैं :

  1. एक पत्नी को अपने पति को रोज goodmorning , Kiss and Hug करनी चाहिए। और पति को भी इसी तरह करना चाहिए। सबसे पहली बात , जब वह एक दूसरेे को विश करेंगे तो उन्हें एक दूसरे से बात करने का मौका मिल जाएगा और अपनाााा दुख सुख भी बांट लेंगे।
  2. एक अच्छे Couple को हमेशा एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए। जब कभी पत्नी को पीरियड आ रही हो तो पत्नी को उसकी दुख तकलीफ को समझना चाहिए और काम में उसका हाथ बढ़ाना चाहिए। इसी तरह उन दोनों में प्यार भी बढ़ता है।
  3. शाम को खाना खाने के बाद पति पत्नी को अपने दिन में क्या-क्या हुआ, एक दूसरे से बांटना चाहिए। इस तरह करने से उनमें बातों को शेयर करने की आदत पड़ेगी तभी वह एक दूसरे से कोई भी बात नहीं छुपा पाएंगे। जैसे कि छोटे बच्चे होते हैं वह जब स्कूल से आते हैं जो भी स्कूल में हुआ होता है। वह घर पहुंचकर सबसे पहले अपनी मां को बताते हैं। पति पत्नी के बीच भी ऐसा ही होना चाहिए उन दोनों को अपने दिल में जो जो किया है ,एक दूसरे के साथ पार्टनर चाहिए। इससे उनमें एक दूसरे के साथ बैठने की इच्छा शक्ति पैदा होगी।
  4. कभी कभी घूमने जाना कोई बुरी बात नहीं है। और बाहर खाना खाना भी कोई बुरी बात नहीं है। इससे एक तो पत्नी खुश हो जाएगी और दूसरा उसको काम से भी थोड़े समय के लिए राहत मिल जाएगी। लड़किया इतनी ज्यादा बोली होती है कि अगर उन्हें कभी कढ़ी चावल बनाने के बाद कह दिया जाए कि आज रोटी नहीं बनानी तो इतने में ही खुश हो जाती हैं, बाकी आप समझदार हो।
  5. एक अच्छे कपल को अपने बच्चों के सामने कभी भी नहीं लड़ना चाहिए। चाहे बात कितनी भी बड़ी क्यों ना हो आपको अपने बच्चों के सामने हमेशा अच्छी बातें और अच्छे गुण ही दिखाने चाहिए क्योंकि बच्चे जो भी देखेंगे उसका असर  उनके भविष्य पर पड़ेगा।
  6. पैसे को कभी भी बेफजूल नही खर्च ना चाहिए। यह बात सभी पति अपनी पत्नियों को कहते हैं, क्योंकि यह बात इसीलिए कहते हैं क्योंकि घर में कई बार सिर्फ एक पति ही कमाने के लिए होता है और पत्नी सिर्फ कर का काम ही करती है। अगर हमारे घर में सिर्फ एक आदमी ही काम आता है और खाने वाले घर में चार या पांच सदस्य है तो घर का खर्चा बड़ी मुश्किल से चलता है। इसीलिए एक पत्नी को अपनी की पति की कमाई को बेफिजूल खर्च नहीं करना चाहिए उसको वहां पर ही खर्च करना चाहिए, जहां पर बहुत ज्यादा जरूरत है।
  7. जो पति थक हार कर काम से घर आता है तो एक पत्नी को अपने पति को पानी खाना खुश हो कर देना चाहिए। पत्नी का खुश होकर खाना देने से ही पति को बहुत ज्यादा खुशी मिलती है और वह जो भी कोई टेंशन होती है वह उसको भूल जाता है। पति को अपनी पत्नी पर और भी ज्यादा प्यार आता है उसे लगता है कि हां मेरी पत्नी मेरी बहुत ज्यादा फिक्र करती है और तभी वह मेरे लिए इतना कुछ करती है।
  8. कभी भी बात बात पर ताने देना , या  गुस्सा होना ठीक नहीं होता। यह बात पति और पत्नी दोनों को ही समझनी चाहिए। क्योंकि अगर आप बाहर ही गुस्सा हो कर आए हो और घर पर भी अपनी पत्नी पर गुस्सा करते होते यह बात आपकी बिल्कुल भी सही नहीं है इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। हो सकता है आपका रिश्ता टूट भी जाए, क्योंकि आपकी पत्नी को लगेगा कि आप तो बात बात पर गुस्सा हो जाते हो तो फिर मैं ऐसे कैसे इनको बार-बार मनाऊंगी। पतियों को भी अपने पति के साथ ज्यादा सोने तक गुस्सा नहीं होना चाहिए क्योंकि पति पत्नी में लड़ाई तो सब में होती है पर अंत में एक को हार मान लेनी चाहिए। और अपने घर का जुलूस नहीं निकअलना चाहिए।
  9. अगर एक पत्नी अपने घर की एक एक बात अपने पड़ोसियों को बताती है तो इससे घर नहीं चल सकता। इसे पति और पत्नी के रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं और यह बात तब ही होती है जब एक कपल में विश्वास नहीं होता। पत्नी को अपने पति पर विश्वास होना चाहिए और कभी भी उस पर शक नहीं करना चाहिए अगर वह किसी दिन काम से लेट आता है।
  10. एक पति को कभी कभी काम से लौटते वक्त अपनी पत्नी के लिए खाना ले आना या फिर उसके लिए कोई गजरा ले आना या फिर कोई भी छोटा गिफ्ट लिया ना जिससे की पत्नी खुश हो जाती है। इन छोटी-छोटी खुशियों में ही बड़ी खुशियां छुपी होती हैं। अगर एक पति पत्नी खुशी-खुशी अपना रिश्ता निभाते हैं तो वही रीत उनके बच्चों में भी चलती है। जो कुछ बच्चे अपने माता-पिता से सीखते हैं वहीं कुछ बच्चे आगे जाकर अपनी जिंदगी में करते हैं।

तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी, तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना मत भूलना। क्या पता इस पोस्ट को पढ़कर किसी की जिंदगी में खुशियां आ सकती हो।
अगर आपके पास कोई भी स्टोरी है तो आप इस ईमेल prabhjot18220@gmail.com पर सेंड कर सकते हैं और हम आपका नाम और अपनी फोटो को बी स्टोरी के साथ शेयर करेंगे।
धन्यवाद फिर मिलते हैं किसी अगली पोस्ट के साथ 🤗

Post a Comment

0 Comments