Ticker

6/recent/ticker-posts

Small Business Ideas in Hindi : कम बजट में स्माल बिजनेस आइडिया | Small Startup Ideas in 2021

 New Business Ideas 21 , Small Business Ideas In Hindi


नमस्कार दोस्तों, आज के समय में कौन नहीं चाहता कि वह अच्छा बिजनेस करके अपना अच्छा मुनाफा कमा सके। तो मैं आपके लिए कम बजट में स्माल बिज़नस के आइडिया लेकर आई हूं। अगर आप बिजनेस करना चाहते हो तो आपको अपने दिमाग में एक बात जरूर आनी पड़ेगी कि कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता।

अगर आपने सोचा है कि मैंने एक नया कम लागत वाला बिजनेस शुरू करना है पर आपको यह नहीं पता कि हमने किस तरह का बिजनेस शुरू करना है तो मैं आपके लिए स्मॉल बिजनेस आईडियाज इन हिंदी लेकर आई हूं। उनकी मदद के द्वारा आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

आप इस आर्टिकल में low investment business ideas in Hindi, business ideas in Hindi small setup ideas in Hindi, पढ़ोगे और अपना एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हो वह भी कम लागत के साथ।


Small business ideas in village
Low Budget Business Idea In Hindi


Top 30 Business Ideas 💡 For Low Investment in Hindi


1. Paper making business कागज/ पेपर बनाने का बिजनेस

पेपर मेकिंग बिजनेस एक low investment business है जिसमें आप एक पेज को बना कर भी पैसे कमा सकते हैं इस बिजनेस में आपको सिर्फ एक मशीन को खरीदना होता है और उसे बेचना होता है । हम सभी को पता है कि हम जब पढ़ाई करते हैं तो हमें कथा आपकी काफी की जरूरत पड़ती है तो वही काफी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इस व्यापार में बहुत ही कम लागत लगती है और मुनाफा ज्यादा होता है।


2. सिलाई कढ़ाई का व्यापार Cloth Stitching Business


अगर आप सिलाई कढ़ाई में निपुण है। तो आप यह Cloth Stitching Business with Low Investment शुरू कर सकते हैं। और अगर आपको किसी भी कमीज के डिजाइन गले के डिजाइन कमीज की बाहों के डिजाइन आते हैं तो आप उनकी वीडियोस बनाकर YouTube , Facebook, Instagram piinterest पर शेयर कर सकती हो और बहुत ही अच्छा कमा सकते हो।

सिलाई कढ़ाई का बिजनेस आप घर से भी शुरू कर सकते हो आप अपने घर के आगे एक बोर्ड लगा सकते हो, और लोगों के साथ अच्छी बातचीत से आपको क्लाइंट और भी ज्यादा मिल सकते हैं।


3. ऑनलाइन स्टोर / Online Store 

Small Investment Business Idea in Hindi, Best business ideas in Hindi
Low budget Business Idea


आजकल अगर हमारे पास बिल्कुल भी पैसा नहीं है कि हम बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो आप अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाकर उस पर अमेजॉन एफिलिएट, Amazon Affiliate,Flipkart, Meesho से प्रोडक्ट्स का लिंक शेयर करके भी पैसा कमा सकते हो। ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए आपको सिर्फ एक वेबसाइट को बनाना होता है उस पर अपने जो भी समान को बेचना है उसकी फोटोस डालो और जब कोई इसे लेना चाहता है तो उसे बड़ी आसानी से भेज सकते हो।


4. ट्यूशन सेंटर / Tution Center


कोई भी लड़का और लड़की जब आप पढ़ाई कर रहे होते हो तो आप चाहती हो कि हमारे पास हमारी कुछ पॉकेट मनी हो, तो हम हर बार अपने पैर से जब भी मांगते हैं। हमें बहुत ही शर्म महसूस होती है तो अगर आप किसी भी सब्जेक्ट में अच्छे हो उसकी ट्यूशन पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हो।

आजकल आपको पता है कि एक एक सब्जेक्ट के कितने ज्यादा पैसे लेते हैं आप अपना ट्यूशन सेंटर खोल कर बच्चों को पढ़ाकर पैसा कमा सकते हो । एक तो आप बच्चों को पढ़ाओ भी तो आपका भी उस सब्जेक्ट में ज्यादा इंटरेस्ट बढ़ जाएगा, और उसी सा विषय में आप भी निपुण हो जाते हो।


5. घर की सजावट का सामा न बनाने का बिजनेस / Home Hand Craft Ideas


हर ग्रहणी चाहती है कि उसका घर सुंदर लगे तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप कर के समान जो भी सजाने का होता है उसको आप बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हो जैसे कि घर को सजाने के लिए Table Lamp, Flower bouquet 💐 हो गया , और भी बहुत सारी हैंडीक्राफ्ट चीजें होती हैं जिसे आप अपने हाथों से बनाकर ऑनलाइन जो ऑफलाइन सेल कर सकते हो।


इसे भी पढ़ें :  Best Shayri of Gulzar in Hindi


6. मूगफली की चिक्की बनाने का बिज़नस / Peanut chikki making business


कुकिंग करने तो सबको अच्छी लगती है, इससे भी आप पैसा कमाया जा सकता है। मूंगफली की चक्की बनाने का बिजनेस बहुत ही ज्यादा मशहूर है। सर्दियों में यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इस बिजनेस को करने के लिए बहुत ही कम लागत लगती है और मुनाफा ज्यादा होता है। इस चक्की को बनाकर आप दु कानों पर भेज सकते हो, या फिर अपनी खुद की ही दुकान खोल सकते हो। यह भी एक Best Business Ideas 2021 है।


7. ब्लॉगिंग / Blogging


ब्लॉकिंग आज के समय का मशहूर बिजनेस बन गया है और ये भी Low Budget Business Idea है। ब्लॉकिंग में हमें जो भी अच्छा लगता है हम उसकी पोस्ट बनाकर सोशल नेटवर्क पर डाल देते हैं और गूगल ऐडसेंस के जरीये पैसा कमा सकते हैं।

हमें जो भी चीज अच्छी लगती है उसका भी एक बहुत ही अच्छा पोस्ट बनाना होता है और अपनी वेबसाइट पर शेयर करना होता है। इसमें आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होता है।


8. ट्रांसलेशन का काम / Translation Job


अगर आप दो या दो से ज्यादा भाषाओं को जानते हैं तो आप यह ट्रांसलेशन का काम करके अच्छी खासी इनकम कमा सकते हो। यह भी एक Best Business Ideas 2021 है। मान लीजिए किसी बिजनेसमैन ने बिजनेस शुरु करा है पर उसको इंग्लिश नहीं आती है।

आप इंग्लिश और हिंदी दोनों जानते हो तो आप उसमें बिजनेसमैन की हेल्प कर सकते हो। जब भी हो इंग्लिश के क्लाइंटो के साथ बात करेगा तो आप उसे समझा सकते हो या फिर ऑनलाइन ट्रांसलेशन का काम भी आता है। और उसी से भी पैसा कमा सकते हो।


9. आइसक्रीम बनाने का बिजनेस / Icecream Making Business


आइसक्रीम का बिजनेस भी Small Startup Idea है। आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक दुकान को लेना होगा और उसके बाद आपको किसी अच्छे Brand के साथ अपना Tie-up करना होगा जैसे ही AMUL और VERKA का Products बहुत अच्छा होता है और स्वाद भी अच्छा होता है ।

आप उनकी फ्रेंचाइजी फ्रेंचाइज लेकर आइसक्रीम का बिजनेस शुरू कर सकती है या फिर आप अपना खुद का आइसक्रीम का बिजनेस शुरू कर सकता कि आप खुद अपने हाथों से अपनी स्क्रीन को बनाएं और शहर में अपने डिस्ट्रीब्यूटर को भी भेज सकते हैं।


10. इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान खोलना / Electronic Shop


 इलेक्ट्रॉनिक्स का समान गर्मी और शक्ति दोनों मौसम में भी बिकता है। गर्मियों में बाजार मेAC COOLER की बहुत ज्यादा मांग होती है और कई दुकानों पर तो इनकी मांग पूरी नहीं होती। इसीलिए अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोल रहे हो तो आपको अपनी दुकान में अच्छे समान को बेचना चाहिए और सर्दी में देखिए जैसे कि हीटर की कितनी ज्यादा मांग होती है तो आप उसी तरह का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।यह बिजनेस भी एक काम लागत वाला बिजनेस है आप छोटे लेवल से ही शुरु करोगे तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो बस आपको अपनी दुकान को अच्छे से सजाना है और अपने सामान की क्वालिटी को अच्छा रखना है।


11. ऑनलाइन कोर्स / Online Store


अगर आपको कोई भी सी अच्छी सी आती है । तो आप उसका एक कोर्स की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर या फेसबुक पर अच्छे से कैसे डाल सकते हो। आप अपनी एक वेबसाइट को बना करो वहां पर भी ऑनलाइन कोर्स बना सकते हो, आप अपने यूजर्स को फ्री में या फिर पेड़ में भी यह कोर्स करवा सकते हो।


12. टूर गाइड / Tour Guider


बड़े-बड़े शहरों में जैसे कि दिल्ली लिए बड़ा शहर है तो हम कभी घूमने जाते हैं। तो हमें वहां पर किसी भी जगह का नहीं पता होता तो, आपको उसके बारे में पूरा पता नही है तो आप एक टूर गाइड का काम करके पैसे कमा सकते हो। टूर गाइड बंद कर आप उनको शहर की सबसे मशहूर जगह को दिखा सकते हैं और इस बिजनेस में आपको बहुत ही कम लागत की जरूरत होती है और आप बहुत ही कम समय में ज्यादा पैसा भी कमा सकते हो ।आप उनसे अपनी मर्जी से पैसा ले सकते हो।


13. ऑनलाइन सर्विसेज / Online Services


ऑनलाइन सर्विसेज जैसे कि आप एक Website Design, Website Control, Pay Bill, Pay GST, Tax यह सारा काम आपको आता है, तो आप लो बजट में एक दुकान खोल सकतेहै। वहां पर आप कस्टमर का फोन का बिल, जीएसटी का बिल भरना है उसको आप पर के अपनी मर्जी से पैसे ले सकते हैं इस बिजनेस में सबसे ज्यादा मुनाफा होता है। इसमें बस आपको कंप्यूटर की नॉलेज और आपको बिल वगैरह भरने आनी चाहिए। यह सारी सर्विस इस आप ऑनलाइन नहीं करते हो।


16. बेकरी का बिजनेस/ Bakery Shop


आज के समय में बिक्री का बिजनेस सब से मुनाफे वाले बिजनेस है। बिक्री का बिजनेस तो तरीके से होता है ऑनलाइन या ऑफलाइन। आप अपने केक वगैरा की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो। ऑफलाइन तरीके में आप अभी फ्री कहकशां खोल सकते हो। वहां पर आप अपना सामान खुद बेच सकते हो। यह भी एक SMALL Investment Business Idea है।


17. लकड़ी के सामान की दुकान / Open Furniture Shop


फर्नीचर का सामान हर घर में बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। इसी तरीके से आप फर्नीचर का बिजनेस शुरू कर सकते हो। आप क्या बिजनेसछोटे पैमाने से भी शूरु कर सकते हो, जैसे कि लकड़ी की अकेली कुर्सियां बनाना, मेज बनाना इसकी भीम बाजार में बहुत ही ज्यादा मांग होती है और आपको मुंह मांगी कीमत भी मिलती है। क्योंकि जब हम घर पर ही बनाना शुरू करते हैं तो हमें किसी को भी कराया देने की जरूरत नहीं होती है इसीलिए लकड़ी के सामान की मांग साल के सभी दिन पड़ती है ।यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।


18. री सेलिंग करना / Online Reselling Business


रीसेल करना लो बजट बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस में आपको किसी भी समान को खुद बनाने की या फिर खुद खरीदने की जरूरत नहीं है। आजकल बहुत सारी ऑनलाइन एप मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप उनके सामान को बिकवा कर भी कमीशन कमा सकते हो। आजकल तो फिर Whatsapp Business पर भी आप उस प्रोडक्ट को लिस्टिंग कर सकते हो और फिर जैसे भी वह प्रोडक्ट अच्छा लगता है आप उसको कंपनी से बात करके उसको अच्छे दाम पर भेज सकते हो अब इसमें से ही अपने प्रॉफिट निकाल सकते हो।


 19. ऑनलाइन खाते को मैनेज करना // Manage Online Accounts


हर कोई INSTAGRAM, Facebook पर अपनी Reels बनाकर डालता है। तो एक ही बंदे को अपनी रेल्स को बनाना और फिर उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना बहुत ही ज्यादा समय लगाने वाला काम है तो वह क्या करते हैं। अगर आपको इतनी समझ है कि आप किसी के भी फेसबुक का इंस्टाग्राम के खातों को अच्छे से मैनेज कर सकते हो तो आप इससे भी पैसा कमा सकते हो। वह आपको महीने के महीने या फिर आप अभी कड़ी भी पैसे ले सकते हो यह काम आप कमीशन भी प्रवेश कर सकते हो और सैलरी पर भी यह सब आप पर ही निर्भर करता है, तो इसमें आपको कोई भी न वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।

अब यह बिल्कुल भी लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस का आईडिया है अगर आपके पास थोड़ भी स्किल जाए तो आप ऑनलाइन किसी के भी खाते को मैनेज करके पैसे कमा सकते हो और आपको अपने क्लाइंट्स को जैसे Work-in-Hire, Fiverr, Upstock हो गया, वहां से भी अपने क्लाइंट से बात करके अपना पैसा कमा सकते हो।


20. ई बुक लिखना और भेजना / Write E-book and Selling


 अगर आप किसी अच्छी बुक को लिख सकते हैं और आपको उसको बेचने का तरीका नहीं पता तो आप उसको ऑनलाइन भी बेज सकते हो। Amazon Kindle पर आपको कम लागत में ही अपनी किताबों को भेज सकते हैं इसके लिए आपको किसी के भी पास जाने की जरूरत नहीं है।


21. कैंटीन खोलना / Open Canteen


कैंटीन खोलने का बिजनेस भी एक स्मॉल बिजनेस आइडिया इन हिंदी है। जहां पर आपको अगर कोई भी सामान बनाना आता है तो आप किसी कॉलेज में स्कूल में अपनी कंटेन खोल सकते हो, और अपना एक मैन्यू तैयार कर लेना है और बड़ी आसानी से आपका सामान भी बिक जाता है क्योंकि कैंटींस में अगर आपके हाथ में स्वाद है तो हाथ में पैसा भी हो ही जाता है। यह भी एक low Budget Business Idea in 2021 ही है।


22. किताबों की दुकान / Books, Stationary Shop


किताबों की दुकान खोलना भी एक small business idea in India में है। आपको एक छोटी सी दुकान खोल ली है यह दुकान भी आपको किसी भी स्कूल जा कागज के बिल्कुल सामने खोल ली है, वहां पर आप अपनी किताबों को पेन पेंसिल को किसी को भी बड़ी आसानी से वेच सकते हैं, क्योंकि स्कूल कॉलेज के आगे सबसे ज्यादा आपकी बिक्री होगी।


 अगर आपको यह पोस्ट Low Budget Business Ideas in Hindi, Low Budget Business Idea in Village, Small Investment idea in Hindi, Small Business Ideas in  2021, Small Business Ideas in India, low Budget Business Idea in Hindi, Low Budget Business Idea in Village, low Budget Business Idea in 2021  अच्छी लगी है तो, इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर और लाइक करना मत भूलना। आपको जो भी बिजनेस का आईडिया पसंद आया है कमेंट बॉक्स में उसका नाम जरूर लिखना।


Post a Comment

0 Comments