Best Shayri of Gulzar 2021
जीतने के बाद तो सारी दुनिया गले लगाती है,
लेकिन हारने के बाद जो गले लगाए सिर्फ वही अपना होता है।
उन्हें कल हैरानी हुई हमें इस हाल को देखकर,
कि भला टूट कर भी कोई इंसान मुस्कुराता है क्या।
मुझे दर्द तो होता है ,
पर ज्यादा नहीं होता,
उससे नाराज होता है,
मगर बिछड़ने का इरादा नहीं होता।
कभी मजाक में भी अपने प्यार से
तुम उसके हिस्से का दर्द मांगो,
और वह मुस्कुराते हुए तुम्हें ना कर दे
तो समझ लेना कि उसका प्यार एकदम सच्चा है।
जो लोग तुमसे तंग आ जाएं उनको छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से अच्छा याद बन जाना बेहतर है।
Gulzar Shayari Quotes in Hindi 2021
रूह तक नीलाम हो जाती है इश्क के शहर में,
इतना आसान नहीं होता किसी को अपना बनाना।
कुछ वक़्त खामोश होकर भी हमने देखा,
फिर मालूम होगा कि लोग सच में भूल जाते हैं।
अंदर से टूटे हुए लोग चाहे जितना भी मुस्कुरा दे,
लेकिन उदासी उनके चेहरे पर झलक ही जाती है।
बस इसलिए छुपा रहा है तेरा नाम सबसे,
कि इशक अगर निभा ना सको तुम,
मेरे दोस्तों में तुम बदनाम न हो।
Gulzar Hindi Shayari 2021
![]() |
Gulzar hindi Shayari |
Read Also - Motivational quotes in Punjabi..
Galar ki Shayari
लौटा जब वह बिना जुर्म की सजा काट कर,
सारे परिंदे रिहा कर दिया उसने घर आकर
अगर अपना हो तो आईने जैसा हो,
जो रोए भी साथ में और हंसे भी साथ|
सिर्फ मोहब्बत को ही लोगों ने बदनाम किया है,
वरना धोखे तो सात फेरों के बाद भी होते है।
Best Shayri of Gulzar
कभी-कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है
और कभी-कभी जिंदगी का एक पल भी नहीं गुजरता
मोहब्बत का कोई रंग नहीं फिर भी वह रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नहीं फिर भी वह हसीन है।
जिंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा
मांग तुम जान मेरी फिर भी गम नहीं होगा।
Shayari of Gulzar in Hindi 2021
love shayaris by Gulzar sahab in Hindi
कोई दूर चला जाए तो उसकी तलाश मत करना,
लोग कभी खोते नहीं बदल जाते हैं।
मिलने की चाहत बढ़ती ही चली जाती है,
तुम वक़्त बे वकत सनम यू याद मत आया करो।
किसी और को पाने के लिए अगर खुद को खोना पड़े,
तो उस शख्स को खोने में ही भलाई है।
Gulzar Hindi Shayari
बढ़ती उम्र में इश्क हो तो हैरान मत होना,
समझ लेना कि जिंदगी फिर से मुस्कुराना चाहती है|
दरिया बनकर दूसरों को डुबाना चाहते हैं,
लेकिन जरिया बनकर कोई भी,
दूसरों को बचाना कोई नहीं चाहता|
हम इतने भी नहीं रूठ गए थे की मना ना पाओ,
खैर छोड़ो अब तो भूल गए तुम और आगे की सुनाओ
Gulzar Shayri in Hindi 2021
Read Also - Best tv unit designs for home,,,
Gulzar Shayari Quotes in Hindi
बड़ी तसल्ली से देखा है आज मैने उसे,
अगर आज नींद नहीं आई तो कोई बात नहीं|
जिन लोगों की हंसी खूबसूरत होती है,
याद रखना कि उनके जख्म बहुत गहरे होते हैं|
कभी-कभी तन्हाई भी बहुत सुकून देती है,
जब हमारे पास खोने को कुछ नहीं होता.
![]() |
Gulzar quotes in hindi 2021 |
Gulzar Quotes in Hindi 2021
आंखें तलाब नहीं फिर भी भर जाती हैं
दिल कांध नही फिर भी टूट जाता हैं,
और इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है।
तू होश में थी फिर भी हमें पहचान ना पाई,
एक हम हैं पीकर भी तेरा नाम लेते रहे।
बहुत आसान है कहना कि गुजर जाएगी,
जिंदगी खुआबो में तुम्हारे,
मगर बहुत मुश्किल होता है उस यादों को
याद करके तकलीफ को बुलाना|
Love Shayari of Gulzar
ना जाने कोन सी दौलत ही उसके लफ्जो में,
वो जब भी बात करता है दिल खरीद लेता है।
अब जरूरी हो गया है दर्द में मुस्कुराते रहना,
क्योंकि इस हालत में लोग सवाल बहुत करते हैं।
कितना अजीब फलसला हैं,
इस जिंदगी का भी,
यहां दुनिया सिखाती हैं,
नजदीकियों के सामने।
Best Gulzar Shayari in Hindi on love
अब मुझे भी पड़ने लगी है जरूरत चश्मे की
क्योंकि लोगों के धोखे अब नजर नहीं आते|
आ जाते हैं वह भी रोज के ख्वाबों में
जो कहते हैं हम तो कही आते जाते ही नहीं|
पहली मोहब्बत लोगो को,
एक बात सीखा देती हैं,
कि दूसरी अगर करो ,
तो हद में रहकर करना।
Gulzar Shayari on Life
कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने आते हो मिलने भी आया करो कभी|
इंसान कितना भी किस्मत वाला क्यों ना हो
फिर भी जिंदगी में कुछ ना कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह जाती है|
Images for Shayari of Gulzar in Hindi
![]() |
Images for gulzar Shayari in Hindi |
Gulzar Shayari images
0 Comments